यातायात जागरूकता अभियान के छब्बीसवे दिन यातायात रथ शहर के विभिन्न वार्डो, मोहल्ले में पहुंचकर किया वार्ड वासियो को जागरूक

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंद्रा द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के छब्बीसवे दिन यातायात रथ शहर के विभिन्न वार्डो, मोहल्ले में पहुंचा कर वार्ड वासियो को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को माध्यम से, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपायों को बताया गया। सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से नही चलने, असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने, बिना हेलमेट के वाहन चालन नही करने, चारपहिया वाहन में सफर करने के दौरान हमेशा सीटबेल्ट लगाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस, बिना बीमा के वाहन नही चलाने, हमेशा बांये चलने, यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने बताया कर यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *