दुर्ग।पटेल चौक में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने एक्टिवा सवार पिता व पुत्र को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक प्रकाशचंद जैन ऋषभ नगर वार्ड 39 का निवासी था।पुत्र प्रियंक जैन को हादसे में चोटे आई है। मृतक प्रकाशचंद जैन तहसील ऑफिस के मुख्य गेट के सामने जैन फ्लेक्स के नाम से दुकान का संचालन करता था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रकाशचंद जैन व उनका पुत्र प्रियंक जैन शनिवार की रात करीब पौने 1 बजे दुकान की साफ सफाई करने के बाद दुकान को बंद कर अपनी एक्टिवा से ऋषभ नगर घर वापस लौट रहे। वे दोनों पटेल चौक पर पहुंचे थे, तभी भिलाई की ओर से आ रही लाल रंग की स्विफ्ट कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में पिता व पुत्र सड़क पर ही गिर गए। चोटे आने से उन्हें 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पिता प्रकाशचंद जैन ने अधिक चोटे आने पर दम तोड़ दी। घायल पुत्र प्रियंक जैन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में मृतक
प्रकाशचंद जैन के पुत्र मयंक जैन के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार क्रमांक cg08av9503 के चालक कलेश्वर साहू राजनांदगांव निवासी के विरुद्ध धारा 279, 304 ए और 337 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच पर लिया गया है।
