भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर दुर्ग नगर निगम ने सुशासन दिवस मनाकर श्रद्धांजली दी,,इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय भी उपस्थित हुई…
दुर्ग नगर निगम द्वारा दुर्ग के नाना नानी पार्क में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस आयोजन किया गया जिसमे शहर के पार्षद,नागरिक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.. इसी कड़ी में कार्यक्रम में पहुंची राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने आज नगर निगम दुर्ग के सुशासन दिवस आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर उन्होनें प्रदेश में सुशासन के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया।साथ ही उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के सुशासन दिवस पर प्रदेश और शहर में सुशासन स्वच्छता लाने का संकल्प दिलाया,,,
अटल बिहारी बाजपेय जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस घोषित किया गया। आज देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार है और नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार सुशासन को आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। इस मंच से मैं, कामना करती हूॅ कि नगर निगम दुर्ग में भी सुशासन बेहतरी से आये। सुशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाए पहुंचे सरकार जो कल्याणकारी योजनाओ को ला रही है वह सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचें। यह सोच हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की थी।
