मोटरसाइकिल व स्कूटी की टक्कर में महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। स्कूटी पर अपनी सहेली को पीछे बैठा कर जा रही महिला को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक महिला को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कातुल बोर्ड स्टील कॉलोनी जगदंबा डेयरी के पास रहने वाली ज्योति सिंह गृहणी है। 17 मई को पुराने बस स्टैंड मजार के पास दुर्ग में उर्स कार्यक्रम देखने वह अपनी एक्टिवा सी जी 07 सी क्यू 3776 से अपनी सहेली मुस्कान के साथ आई हुई थी। कार्यक्रम देखने के बाद घर जाने के लिए वापस निकले। स्कूटी ज्योति सिंह चला रही थी एवं उसकी सहेली मुस्कान पीछे बैठी हुई थी। रात लगभग 11:45 बजे सागर होटल के पास स्टेशन रोड पहुंची थी कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल सी जी 07 एलएस 9084 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी।इससे ज्योति सिंह के पैर, चेहरे, आंख ,नाक के पास चोटे आई वहीं उसकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर ट्रीटमेंट के लिए बीएम शाह अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *