दुर्ग। मामूली बात पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने प्रार्थी पर चाकू से वार कर दिया इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 115(2), 118, 296,351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी खिलेंद्र उर्फ बबलू साहू राजीव नगर दुर्ग निवासी है और वह टाइल्स काम में अपने पिता का सहयोग करता है। 15 मई की रात को 8:30 बजे अपने साथी जागेश्वर साहू के साथ कबड्डी ग्राउंड के पीछे सुलभ के पास राजीव नगर में बैठा था तभी आरोपी सत्या साहू उसके पास आया और बिना कारण गाली गलौज करने लगा। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने आज तुझे बताता हूं यह कहकर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू को निकाला और प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी के कंधे, चेहरे पर चोटे आई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला था।